home page

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बालू से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

 | 
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बालू से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत


औरैया, 08 दिसंबर (हि. स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्लापुर के पास साेमवार काे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई।

अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र स्थित गांव साल्लामऊ निवासी सनी (40) के रूप में हुई है। वह ट्रक में बालू भरकर जालौन से इटावा जा रहा था। गांव बल्लापुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित हाेकर ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक के केबिन में दब जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची काेतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार