home page

अमेठी : पुलिस वाहन और बाइक की भिड़ंत में युवक की माैत, दो घायल

 | 
अमेठी : पुलिस वाहन और बाइक की भिड़ंत में युवक की माैत, दो घायल


अमेठी : पुलिस वाहन और बाइक की भिड़ंत में युवक की माैत, दो घायल


अमेठी : पुलिस वाहन और बाइक की भिड़ंत में युवक की माैत, दो घायल


अमेठी, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल में महिला थाना प्रभारी की सरकारी वाहन से टक्कर हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

गौरीगंज कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान पुरे उदवद मजरे सराय महेशा निवासी अखिलेश कुमार वर्मा (20) के रूप में हुई। वहीं, घायलों में पूरे सोहर निवासी पप्पू (45) और पूरे कालिका मजरे सराय महेशा निवासी शत्रुघ्न (20) हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह किसी कार्य से जायस जा रही थी। अभी वह बाबूगंज बाजार के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने पहुंची थी तभी उनकी तेज रफ्तार सरकारी वाहन से सामने से आ रहे बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों काे जिला अस्पताल फिर यहां से लखनऊ स्थित हायर सेंटर भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी