पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते तीन वाहन टकराए, दो की मौत, 5 घायल
आज़मगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह घने कोहरे के चलते माइल स्टोन 254.4 पर तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। उसी दौरान पीछे से आ रही आर्टिगा कार भी ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में आर्टिगा सवार पवन कुमार मेहता (39 वर्ष) निवासी लखीसराय, बिहार तथा ट्रेलर चालक (अज्ञात) शामिल हैं। घायलों की पहचान प्रभात कुमार मेहता (37 वर्ष), विमला कुमार (65 वर्ष), कुमार रमन (45 वर्ष), कुमारी बविता (55 वर्ष) और रूपा मेहता (49 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग बिहार के लखीसराय जिले के निवासी हैं और आर्टिगा कार से बरेली जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

