युवाओं को रोजगार देने के बजाय दी जा रही लाठियां : संजय सिंह
मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को चुनार तहसील क्षेत्र में पाहो बाजार से खैरा आज़ाद चौक तक करीब दो किलोमीटर पदयात्रा की। यह पदयात्रा रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो अभियान के तहत निकाली गई।
पदयात्रा के समापन पर खैरा आज़ाद चौक पर कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का नौजवान बेरोजगारी से परेशान है। करोड़ों नौकरियां देने के वादे किए गए, लेकिन हकीकत में युवाओं को रोजगार नहीं मिला।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सिपाही भर्ती, पीसीएस, हाईस्कूल सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाठियां दी जा रही हैं। सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी।
पदयात्रा और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

