home page

आपका विधायक आपके द्वार अभियान में सौरभ श्रीवास्तव ने झोंकी ताकत

 | 
आपका विधायक आपके द्वार अभियान में सौरभ श्रीवास्तव ने झोंकी ताकत


वाराणसी, 21 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में कैंट विधानसभा से विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान में ताकत झोंक दी है और दिन रात क्षेत्रीय नागरिकों के बीच पहुंच रहे हैं। इस दाैरान वे नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 का घर-घर वितरण भी कर रहे हैं। मतदान हमारा अधिकार है और बड़ी संख्या में नए मतदाता सूची में जुड़े, इसके लिए विधायक ने बुधवार काे भगवानपुर वार्ड की बालाजी नगर कॉलोनी में भ्रमण किया। इसके पहले वे रामनगर वार्ड में भ्रमण कर नागरिकाें से मिले।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे क्षेत्र के नागरिक ही मेरा परिवार है। आपका विधायक आपके द्वार अभियान में परिवार के बीच जा रहा हूं। परिवार के सदस्यों से मिलकर ने मतदाताओं को फार्म 6 भरवाने लगा हुआ हूं। अभी यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। साथ ही घर-घर जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन की समस्याओं की जानकारी लेकर उसका समाधान करने के लिए अधिकारियों को कह रहा हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद