home page

स्वदेशी केवल उत्पाद नहीं देश प्रेम का भाव है : डॉ. शैफाली चौहान

 | 
स्वदेशी केवल उत्पाद नहीं देश प्रेम का भाव है : डॉ. शैफाली चौहान


मुरादाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस पर हाे रहे विभिन्न कार्यक्रमाें के क्रम में स्वदेशी जागरण मंच एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में बुधवार को स्वदेशी के प्रति जागरूकता एवं उद्यमिता प्रोत्साहन के उद्देश्य से चतुर्थ स्वदेशी संकल्प दौड़ (रन फॉर स्वदेशी) का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली चौहान ने कहा कि स्वदेशी केवल उत्पाद नहीं देश प्रेम का भाव है। डॉ. चौहान ने कहा कि स्वदेशी केवल उत्पादों की खरीद तक ही सीमित नहीं अपितु हमारे विचारों में एवं व्यवहार में भी होना चाहिए। स्वदेशी भोजन, वस्त्र, विचार, हमारे व्यापार, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति की उन्नति के लिए आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में प्रांत संयोजक कपिल नारंग और भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच से अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार, वरिष्ठ आयाम प्रमुख डॉ एके अग्रवाल, मुकुल बंसल, राजीव शर्मा, कपिल चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, राजेश, दिनेश शुक्ला,चेतन चौहान, विनोद वाल्मीकि, राजेश पंडित, वरुण मदान, अतुल बेदी, महेंद्र सिंह,बब्बू, सेवालाल पाल, अरविंद सिंह,संजू शर्मा, शुजात अली शहाबुद्दीन, टीकाराम दिवाकर, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल