home page

कानपुर में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

 | 
कानपुर में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान


कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना के दौरान फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन लोडर और पास की इमारत भी आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

किदवई नगर के रहने वाले नन्हे नाम के युवक की दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में जय ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री है। आज अचानक शार्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया और धुएं का काला गुब्बार आसमान पर छाने लगा। धीरे-धीरे फैक्ट्री के पीछे स्थित गाड़ियों के गोदाम में पहुंचने लगी। जिस वजह से दमकल को काफी मशक्क़त करनी पड़ी। इसके अलावा फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन लोडर भी धू-धूकर जलने लगे।

आग की गंभीरता को देखते हुए लाटूश रोड, मीरपुर कैंट, जाजमऊ, कर्नलगंज, किदवई नगर और पनकी स्टेशनों से करीब नौ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करती रहीं। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर कब यू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने की आशंका शॉर्ट सर्किट दिखाई जा रही है। प्लास्टिक दाना फैक्ट्री के चलते आग ने विकराल रूप लिया था। घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप