home page

किसान दिवस में गूंजी किसानों की समस्याएं, सीडीओ ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

 | 
किसान दिवस में गूंजी किसानों की समस्याएं, सीडीओ ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश


मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों से आए किसानों के साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई और किसानों की समस्याओं पर अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया। किसान नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, सिंचाई, गंगा कटान, धान खरीद पोर्टल, स्मार्ट मीटर, नहर मरम्मत और गौशालाओं से जुड़ी गंभीर समस्याएं उठाईं। नरायनपुर क्षेत्र में खराब मार्ग, जमालपुर में गंगा कटान, बेलहर राजवाहा की क्षतिग्रस्त पटरी, मुगलसराय राजवाहा की क्षमता, मुसहर बस्ती में चकमार्ग निर्माण, मृत गौवंश के खुले में फेंके जाने से फैल रही दुर्गंध और गांवों में अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर किसानों ने चिंता जताई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा