टीजीटी परीक्षा-2025 : दोनों पालियों में 7914 ने दी परीक्षा ,7375 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
नगर के 20 केंद्रों पर प्रथम व 17 केंद्रों पर द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित
झांसी, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) परीक्षा-2025 शुक्रवार को नगर में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पाली नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर तथा द्वितीय पाली 17 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई।
बड़ी संख्या में परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 09:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें कुल 8432 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4502 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 3840 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें 6947 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 3412 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। इसके साथ ही नगर निगम के समस्त रैन बसेरों को पूर्ण व्यवस्थित कराया गया, जिससे परीक्षार्थियों को ठहरने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर तैनात सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी प्रीति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

