home page

हाथरस में कट बंद करने में लापरवाही हो सकती है जानलेवा, लोगों ने कार्य पर उठाए सवाल

 | 
हाथरस में कट बंद करने में लापरवाही हो सकती है जानलेवा, लोगों ने कार्य पर उठाए सवाल


हाथरस, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस कस्बे में एनएच पर डिवाइडर के कट बंद करने के कार्य में लापरवाही बरतने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों जिलाधिकारी अतुल वत्स ने हाईवे का निरीक्षण कर ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को इन कटों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

कुल 11 कटों को बंद करने के लिए किए जा रहे कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कट बंद करने के लिए लगाई गई जालियां बेहद कमजोर हैं और कई स्थानों पर ये जालियां सड़क की ओर झुक गई हैं। ऐसे में वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। कुछ जगहों पर जालियां कट के बिल्कुल ऊपर खड़ी कर दी गई हैं। स्थानीय नागरिकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस लापरवाही को नहीं सुधारा गया, तो राहगीरों और वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ सकती है। लोगों ने ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्राधिकरण से मांग की है कि कट बंद करने का कार्य मजबूत और सुरक्षित तरीके से कराया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। इस संबंध में, ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे के ओ एंड एम मैनेजर अमित चौहान ने बताया कि हाईवे के डिवाइडर के बीच में कट बंद करने के लिए लगाई गई जाली को दुरुस्त कराया जाएगा।------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना