युवती ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीकेटी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवती की पहचान लखीमपुर खीरी की रहने वाले साधू राम वर्मा की बेटी प्रियांशी वर्मा (19) के रूप में हुई है। वह बीकेटी के ग्राम बरगदी में किराये का कमरा लेकर चन्द्रिका देवी कॉलेज से ओटी टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। आज युवती के कमरे में फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर पुलिस पहुंची। माैके पर फारेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाते हुए शव काे पाेस्टमार्टम भेजा और मृतका के परिवारीजनाें को घटना की जानकारी दी गई। मामले में अगर परिजन की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती की मौत का कारण जानने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

