वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर 25 जनवरी को आयेगा सपा का ग्यारह नेताओं का प्रतिनिधि मंडल
वाराणसी, 21 जनवरी(हि. स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 25 जनवरी को समाजवादी पार्टी का 11 नेताओं का प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पहुंचकर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की रिपोर्ट तैयार कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तुत करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में जिम्मेदार नेताओं को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 11 नेताओं के प्रतिनिधि मंडल में सपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, सांसद वीरेंद्र सिंह, सांसद सनातन पाण्डेय, सांसद प्रिया सरोज, एसएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, सुल्तानपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी पाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र पाल, विधानसभा अध्यक्ष अजहर अली और वाराणसी दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

