गौसेवा हमारी संस्कृति की धरोहर-रजनी तिवारी
फर्रुखाबाद , 21 जनवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी आज फर्रुखाबाद में चल रहे मेला श्री राम नगरिया पहुंची। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित आयुर्वेद संस्कृति सेवा संस्थान की गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने गो सेवा पर लिखी गई बीएन अवस्थी की पुस्तक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि गौसेवा हमारी संस्कृति की धरोहर है। हमारे देश में गौ माता को माता कहा जाता है और गाय हमारी माता है लेकिन आजकल हम गौ माता को भूलते जा रहे हैं। कुछ लोग ताे अब अपने घर में गौ माता को ना पाल कर कुत्ते पलते हैं, जबकि गौ माता और गंगा हमारे देश की धरोहर है। इसलिए लाेगाें काे भारतीय संस्कृति अपनाते हुए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी बच्चा बाबा के आश्रम पर गई, जहां उन्होंने बच्चा बाबा से आशीर्वाद लिया । इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, जगपाल सिंह, लक्षण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

