home page

गन्ना किराए का बोझ बंद करे गन्ना मिले - किसान संघ

 | 
गन्ना किराए का बोझ बंद करे गन्ना मिले - किसान संघ


बागपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में किसानों के शोषण के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। किसानों ने गन्ना तौल केंद्रों पर घटतौली, गन्ना किराये का बोझ कम करने सहित अनियमितताओं को बंद करने की मांग की।

धरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए एसडीएम पहुंचे और उनका मांग पत्र लेकर सभी समस्याओं को पांच दिन में दूर करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। धरने पर बैठे किसानों का आरोप था चीनी मिलों द्वारा गन्ना ढुलाई में लगने वाला किराया मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है जो पूरी तरह गलत है। किसानों ने मांग की किराए को किसानों पर न थोपा जाए। चीनी मिल खुद ही किराया वहन करें।

किसानों ने क्रयकेन्द्रों पर लगे प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की भी मांग रखी। उनका कहना था कि छोटी प्लेट के कारण गन्ना उतारते समय अक्सर हादसे हो जाते हैं, जिससे किसानों की जान और माल का खतरा बना रहता है। धरने में किसानों ने चीनी मिलों को लंबित भुगतान करने के लिए दोषी ठहराया गया। आरोप था कि चीनी मिल जानबूझकर किसानों का भुगतान लंबे समय तक बकाया रखती है जिसके कारण किसान तंगी में आकर गलत कदम उठा रहे हैं। कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। चीनी मिलों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए जाएं। नियमों का पालन न करने वाले मिलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी