तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से किसान की मौत, चालक फरार
मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव में रविवार शाम करीब पांच बजे एक सड़क हादसा हो गया। रतेह चौराहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के गडिया मुरलीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान रामनरेश मौर्य के रूप में हुई है। वह बाइक से अपनी पुत्री रविता मौर्य को क्षेत्र के झगरहा गांव छोड़ने गए थे। शाम को बेटी के घर से लौटते समय ड्रमंडगंज–हलिया मार्ग पर रतेह गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
घटना के बाद बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंचे एसआई रामविशाल और एसआई मूलचंद वर्मा ने जांच कर शव को थाने भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि अज्ञात वाहन चालकों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

