इंस्पेक्टर डीएन सरोज का गोरखपुर तबादला, दी गई विदाई
| Jan 21, 2026, 16:35 IST
मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में इंटेलिजेंस विभाग के इंस्पेक्टर डीएन सरोज का स्थानांतरण पुलिस जोन गोरखपुर हो गया है। दो अलग-अलग विदाई कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक कार्यक्रम में उनके शुभचिंतक शामिल हुए, जबकि दूसरे में स्टाफ के लोग मौजूद रहे। इस दौरान इंस्पेक्टर डीएन सरोज को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा, महापुरुषों के चित्र, मिष्ठान सहित अन्य स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

