home page

गौतमबुद्धनगर: जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार निलम्बित

 | 
गौतमबुद्धनगर: जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार निलम्बित


लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार में आमजन के हितों से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। मदिरा बिक्री में अनियमितता, ओवररेटिंग या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रदेश में पारदर्शी और अनुशासित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर जिले में मदिरा दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण कर विस्तृत जांच की। इस दौरान 23 दिसम्बर 2024 को 9 दुकानों तथा 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवररेटिंग की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही पाए जाने के बाद आबकारी मंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए यह कार्रवाई की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक