home page

डिजिटल साक्षरता से पंचायतों का कामकाज होगा पारदर्शी

 | 
डिजिटल साक्षरता से पंचायतों का कामकाज होगा पारदर्शी


मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में जमालपुर क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधानों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी डॉ. रक्षिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता से पंचायतों का कार्य अधिक पारदर्शी, तेज और प्रभावी होगा। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्रामीणों को भी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सकेगा।

प्रशिक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों को डिजिटल इंटरनेट सेवाओं, ई-गवर्नेंस प्रणाली, विभिन्न सरकारी पोर्टलों, ई-मेल, डिजिटल भुगतान, कंप्यूटर व स्मार्टफोन के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश सरकारी योजनाएं और सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही हैं, इसलिए ग्राम प्रधानों का डिजिटल रूप से सक्षम होना बेहद आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान ई-मेल आईडी बनाने, उसके संचालन तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी व्यवहारिक रूप से समझाया गया। इससे पंचायत स्तर पर कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा