विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा ‘मां के नाम एक पेड़’ का प्रसाद, बसंत पंचमी से होगा पौध वितरण
मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। विंध्याचल धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसंत पंचमी से एक नई पहल शुरू होने जा रही है। हरित क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर उद्यान विभाग श्रद्धालुओं को ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत नि:शुल्क पौध वितरित करेगा। यह वितरण गेट नंबर चार, कोतवाली रोड स्थित मुख्य द्वार पर लगाए गए काउंटर से अनवरत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्रदेश और जनपद को हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में यह पहल की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं को मां के प्रसाद के रूप में औषधीय और सुगंधित फूलों के पौधे दिए जाएंगे। उप निदेशक उद्यान के अनुसार, बसंत पंचमी से दो पालियों में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक पौध वितरण किया जाएगा, जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विंध्याचल कॉरिडोर और मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ हाउस समेत अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को बासंतिक नवरात्र से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

