home page

बाराबंकी के कंपोजिट विद्यालय परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला शिक्षक का शव

 | 
बाराबंकी के कंपोजिट विद्यालय परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला शिक्षक का शव


बाराबंकी, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र स्थित एक कंपाेजिट विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक का शव विद्यालय परिसर में शनिवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने स्टाॅफ कर्मचारियाेें पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

सतरिख थाना के थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि कंपाेजिट विद्यालय उधवापुर में तैनात महिला शिक्षक उमा देवी (40) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इधर, घटना की जानकारी पर शिक्षिका के ​परिजन मौके पर पहुंचे। घरवालों ने विद्यालय स्टॉफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है कि विद्यालय में कार्यरत स्टॉफ कर्मियों की प्रताड़ना से आहत होकर उमा ने यह कदम उठाया है।

बीएसए ने पीड़ित परिजनों के आरोपों को संज्ञान में लेकर मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच में विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि शिक्षिका पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका के पति की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी