एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते जेई व संविदाकर्मी को पकड़ा
फिरोजाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। आगरा की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार शाम रिश्वत लेते विद्युत विभाग के जेई और एक संविदाकर्मी को गिरफ्तार किया है। टीम इन्हें अपने साथ ले गई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी नीरज कुमार ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। नीरज का आरोप था कि नौशहरा फीडर पर तैनात जेई राजेश पाल उनसे 70 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। नीरज ने यह भी आरोप लगाया था उसके विरुद्ध पहले बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। विभाग ने उस पर 21 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया है। इस मुकदमे को समाप्त करने के लिए जेई ने उससे रुपयों की मांग की है। उसने कम करने की बात कही तो उन्होंने 40 हजार रुपये अभी और बाकी रकम बाद में देने के लिए कहा है। नीरज के आरोपों की जांच के लिए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। टीम के इशारे पर नीरज ने रुपये देने की सहमति जता दी। बुधवार शाम टीम जेई को एक संविदाकर्मी के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपने साथ ले गई। टीम इन्हें आगरा में विभागीय न्यायालय में पेश करेगी। इस कार्यवाही से विद्युत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि कि जेई राजेश पाल, निवासी मैनपुरी शहर और संविदाकर्मी जयप्रकाश उर्फ मुनीश पाल पृथ्वीपुर, करहल, मैनपुरी को भूड़ा भरतरा में माता मंदिर तिराहा से पकड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

