संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट व्यवसायी ने गोली मारकर की खुदकुशी
बाराबंकी, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में शहर कोतवाली में बुधवार सुबह टेंट और किराना व्यवसायी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर खुदकुशी के कारणाें की जांच में जुट गई है।
शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आजाद नगर माेहल्ले में रहने वाले संजय जायसवाल टेंट और किराना व्यवसायी थे। आज सुबह करीब 7:30 बजे उन्हाेंने घर के अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से गाेली मार ली। आवाज सुनकर परिजन कमरे में दौड़कर पहुंचे ताे देखा संजय के सिर से खून बह रहा है और पास में ही लाइसेंसी पिस्टल पड़ी है। परिजन उन्हें तत्काल लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक व्यवसायी टेंट हाउस और खुशी किराना स्टोर के साथ साथ बड़े पैमाने पर बीसी का भी संचालन करते थे। बीते साल
नवंबर माह में उनके पुत्र ऐश्वर्य जायसवाल का विवाह हुआ था, जिसके बाद से वे आर्थिक दबाव में चल रहे थे। फिलहाल फॉरेंसिक टीम के साथ माैके पर साक्ष्य
जुटाते हुए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पारिवारिक जनों से पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही घटना के कारणाें का सही पता चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

