home page

बार काउंसिल मतदान: 1613 मतदाताओं ने किया मतदान

 | 
बार काउंसिल मतदान: 1613 मतदाताओं ने किया मतदान


बार काउंसिल मतदान: 1613 मतदाताओं ने किया मतदान


फिरोजाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद को दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन 824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 2 दिन हुए मतदान में कुल 1613 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के 25 सदस्यों के पद कुल 333 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। दूसरे दिन बुधवार को भी मतदान परिवार न्यायालय के नव निर्मित भवन स्थित पार्किंग स्थल पर सम्पन्न हुआ। मतदान के लिए कुल चार बूथ बनाए गए थे। एक बूथ शिकोहाबाद के मतदाताओं के लिए आरक्षित रहा। मतदान के लिए सभी मतदाताओं को सीओपी कार्ड अनिवार्य रहा।

मतदान के दूसरे दिन मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में न्यायालय कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक हुआ। जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 1790 है। जिसमें में कुल 789 मतदाताओं ने प्रथम व द्वितीय दिन बुधवार को 824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार इस दो दिवसीय मतदान में कुल 1613 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

जनपद से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे महेंद्र सिंह यादव, नाहर सिंह यादव, शहाना शिराजी, पूर्व अपर जिला जज उमाशंकर शर्मा के साथ अन्य पूरे उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता और उनके समर्थक मतदाओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते नजर आए।

इस दौरान जनपद के मटसेना, मक्खनपुर के अलावा कई थानों का फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़