झुग्गी झोपड़ियां और होटलों में पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, कोई संदिग्ध नहीं मिला
बांदा, 11 दिसंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार की रात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों, सड़क किनारे बनी अस्थायी बस्तियों, किराएदारों तथा होटल-ढाबों में ठहरे लोगों की विस्तृत जांच की गई।
पुलिस टीमों ने जनपद के प्रमुख मार्गों, यात्रा मार्गों, बाजार क्षेत्रों और बाहरी इलाकों में स्थित अस्थायी निवास स्थलों, ढाबों और होटलों में जाकर पहचान पत्र, ठहरने का उद्देश्य तथा स्थानीयता की पुष्टि की। गहन पड़ताल के दौरान न तो कोई संदिग्ध व्यक्ति मिला और न ही किसी प्रकार की अवैध गतिविधि का पता चला। सभी व्यक्तियों की पहचान स्थानीय निवासियों के रूप में की गई।
क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी थानों की पुलिस ने होटल, धर्मशाला, रैन बसेरा और डेरा आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पूरे अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला, जिससे स्थिति सामान्य पाई गई।
उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे, ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

