home page

किसान दिवस में डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं

 | 
किसान दिवस में डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं


औरैया, 21 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उर्वरक, सिंचाई हेतु पानी तथा विद्युत आपूर्ति जैसे तीन महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सिंचाई फीडरों पर निर्धारित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह मीटर रीडिंग के आधार पर बिल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही नहरों एवं माइनरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसानों की फसलों की समय पर सिंचाई हो सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8445561780 जारी किया गया। कृषि विभाग को जायद फसल के लिए मूंगफली, मक्का, उड़द व मूंग के बीज समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने किसानों को क्लस्टर बनाकर पशुपालन, बागवानी, औषधीय व सब्जी उत्पादन से आय बढ़ाने की सलाह दी। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ओडीओपी योजना के तहत ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई। किसान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा फार्मर रजिस्ट्री कराने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार