विकास कार्यों में औरैया लगातार तीसरे माह प्रदेश में प्रथम
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर 9.48 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल
औरैया। 10 दिसंबर (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के नेतृत्व में संचालित सघन समीक्षा और प्रभावी मॉनिटरिंग का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के चलते औरैया जनपद ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नवंबर माह की रिपोर्ट के अनुसार जिले को 10 में से 9.48 अंक मिले हैं।
जनपद में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। इनमें दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट, पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना, बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, माइक्रो इरीगेशन, ट्रांसफार्मर शिकायत निस्तारण, कृषि रसायन डीबीटी, पीएम फसल बीमा, पीएम कुसुम, दिव्यांग पेंशन, एसबीएम फेज-2, पीएम पोषण, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान, मत्स्य संपदा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, 102/108 एम्बुलेंस सेवाएं, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, युवा स्वरोजगार, ओडीओपी वित्त पोषण योजना समेत अनेक योजनाएं शामिल हैं। इन सभी में औरैया को ए श्रेणी प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर जनपद के सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी उत्साह और समर्पण के साथ आम जनमानस तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

