home page

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

 | 
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार


अछल्दा–बिधूना मार्ग पर ग्वारी पेट्रोल पंप के पास हादसा, चालक फरार।

औरैया, 15 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार प्राैढ़ की मौत हो गई। यह हादसा अछल्दा–बिधूना मार्ग पर ग्वारी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान कानपुर देहात जनपद के सट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शाहजहांपुर निवासी मुनीर (50) पुत्र फौजदार के रूप में हुई है। बताया गया कि मुनीर सोमवार सुबह अपनी बाइक से फर्रुखाबाद जाने के लिए घर से निकला था। अछल्दा क्षेत्र में ग्वारी पेट्रोल पंप के पास अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे की सूचना पर अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मुनीर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भिजवाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर गौरव ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार