home page

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठेली संचालकों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल—पेड़ से टकराकर रुकी कार

 | 
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठेली संचालकों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल—पेड़ से टकराकर रुकी कार


औरैया, 10 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे ठेली लगाए बैठे लोगों को रौंदती हुई आगे जाकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को पकड़ लिया और तुरंत घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी गणेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पड़े लोगों को एंबुलेंस के जरिए औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में ठेली पर फल-सब्जी बेचने वाले कई लोगों का सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायलों में महेंद्र राजपूत पुत्र स्व. सियाराम राजपूत निवासी भीखमपुर दयालपुर, संतोष राजपूत पुत्र रमेशचंद्र, प्रेम, जयराम (जो फल की ठेली लगाते थे), तथा वंशिका चौहान पुत्री सत्येंद्र चौहान निवासी कखावतू बंबा शामिल हैं। सभी घायल अस्पताल में इलाज पा रहे हैं और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

सीओ सिटी अशोक कुमार ने बुधवार सुबह बताया कि हादसे में शामिल कार चालक नशे में था की तलाश की जा रही है। पुलिस कार जब्त कर कार्रवाई में जुटी हुई है। घायलों की हालत समान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार