home page

ट्रक ने टैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर,  युवक की मौत

 | 

टैक्टर चालक हुआ घायल

हमीरपुर, 30 नवम्बर(हि.स.)। शनिवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौकी इलाके के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक टैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हुए हादसे में ट्रैक्टर ट्राली की लाइट ठीक कर रहे 21 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव का निवासी 21 वर्षीय युवक आशीष पुत्र हरी बाबू जो कि गांव के ही निवासी कौशल पुत्र भारत के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लेकर उसे बेंचने के लिए झांसी जनपद के मोंठ जा रहे थे। तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौकी के पास अचानक ट्रैक्टर की लाइट खराब हो गई। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक कौशल आशीष टैक्टर से उतरकर उसकी लाइट सही करने लगे। तभी शनिवार को उसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे थे तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हुए हादसे में आशीष की मौत हो गई तथा टैक्टर चालक कौशल मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक आशीष मेहनत मजदूरी और पिता के साथ खेती किसानी कर अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। जो कि अपने पीछे मां प्रेमवती व बड़े भाई राममिलन सहित बहन विदेश, ममता, लक्ष्मी और मिंतो के अलावा अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा