home page

परिवहन आयुक्त ने शिकायत का लिया संज्ञान, वैयक्तिक सहायक को हटाया

 | 
परिवहन आयुक्त ने शिकायत का लिया संज्ञान, वैयक्तिक सहायक को हटाया


परिवहन आयुक्त ने शिकायत का लिया संज्ञान, वैयक्तिक सहायक को हटाया


लखनऊ, 17 जून(हि.स.)। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने लखनऊ में संभागीय परिवहन कार्यालय में वैयक्तिक सहायक पद पर तैनात अरूण यादव का हटा दिया है। अरुण यादव को एक सप्ताह के भीतर मीरजापुर के संभागीय परिवहन कार्यालय में ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि भाजपा के अर्जुनगंज मंडल के महामंत्री राजन सिंह ने बीती 13 जून काे परिवहन आयुक्त को एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के संबंधों के दम पर अरूण यादव कई वर्षों से लखनऊ में संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात है और अपनी मनमानी करता आ रहा है। स्थानांतरण नीति के तहत उसका दूसरे जिले में स्थानांतरण नहीं होता है।

माना जा रहा है कि भाजपा नेता की शिकायत का ही परिवहन आयुक्त ने संज्ञान लिया है और कई सालाें से राजधानी लखनऊ में संभागीय परिवहन कार्यालय में जमे वैयक्तिक सहायक अरूण यादव का स्थानांतरण किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र