यातायात पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए काटे 1499 वाहनों के चालान

कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। त्योहारों के मद्देनजर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट यातायात पुलिस द्वारा चलाई जा रहा है अभियान के तहत बुधवार को यातायात उपयुक्त रविंद्र कुमार ने सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लेकर शहर वासियों से अपील करते हुए एडवाजरी जारी की है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1499 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार द्वारा कल्याणपुर क्रॉसिंग पर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। ठीक इसी तरह से राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया। क्योंकि पूर्व में इन भारी वाहनों के कारण कई घटनाएं भी हो चुकी है। इसी तरह से शहर में रॉन्ग साइड चलने वाले 280, दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले 151, एचएसआरपी का उल्लंघन करने वाले 32 और अन्य के खिलाफ 1036 इसी तरह से कुल मिलाकर 1499 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।
यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं
यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, बाइक पर ट्रिपलिंग और स्टंटबाजी से बचें
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं
वाहन को विपरीत दिशा में न चलाएं
वाहन चलाते समय सतर्क और सुरक्षित रहें
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप