तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन शुरु, नर्सिंग अनुसंधान की गुणवत्ता पर जाेर
अमेठी, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मुंशीगंज में गुरुवार को तीन दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन शुरु हुआ। सीमाओं से परे नर्सिंग अनुसंधान : सार्वभौमिक कल्याण के लिए पद्धतिगत एकीकरण विषय पर आधारित इस सम्मेलन की थीम नर्सिंग अनुसंधान एवं अभ्यास में मिश्रित विधियों के अभिनव अनुप्रयोग रखा गया है।
उद्घाटन सत्र में ‘सॉवरेन जर्नल एवं कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स’ का विमोचन किया गया। डॉ. कोप्पुला विक्टर बाबू द्वारा यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा की गई। आईजीएससीओएन की साक्षी को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, बीएससी नर्सिंग छात्रों की प्रार्थना प्रस्तुति और एएनएम छात्राओं के स्वागत नृत्य के साथ हुई। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई डीन, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने अपने संबोधन में नर्सिंग अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उद्घाटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय विशेषज्ञों प्रो. डॉ. संदीप पद्धार मलेशिया , प्रो. डॉ. कोप्पुला विक्टर बाबू इथियोपिया , डॉ. इरविन रिचर्ड यूके , डॉ. नि लौह पुटू अग्रिणी करता, प्रो. डॉ. इलक्कुवाना भास्कर राज अंबेडकर नगर , डॉ. योगेश कुमार यादव तिलोई और प्रो. डॉ. रेणुका एम्स गोरखपुर ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। सम्मेलन में वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुति, पोस्टर सत्र और विशेषज्ञों के संवाद तीन दिन तक आयोजित होंगे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या पांडेय और बेनजीर ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

