home page

नशे के कारोबार में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले : रीता बहुगुणा जोशी

 | 
नशे के कारोबार में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले : रीता बहुगुणा जोशी


जौनपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को जौनपुर में खेलकूद एवं युवा राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास पर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के एक टीएमसी विधायक द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस पर नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने के प्रयास पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। जोशी ने कहा कि यह गलत हो रहा है और ऐसे प्रयासों को रोका जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लग चुकी हो और देश के कानून ने न्याय कर दिया हो, उस पर इस तरह का कार्य समाज को भड़काने और ध्रुवीकरण का प्रयास है।

उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि संबंधित राज्य सरकार को इसे तत्काल रोकना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो इसे अदालत के माध्यम से रुकवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत हो रहा है।

मतदाता सूचियों में सुधार पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि मृत व्यक्तियों के नाम सूची में न रहें। उन्होंने फर्जी नामों को हटाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

नशा मुक्त भारत अभियान पर, रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार ने 2026 तक भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे हैं। सरकार ने इसे रोकने के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि वे आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि योगी सरकार और मोदी सरकार इस पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं।

नए प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर जोशी ने स्पष्ट किया कि भाजपा जाति के आधार पर नहीं चलती, बल्कि यह देखती है कि कौन उपयोगी है और किसने निष्ठा से काम किया है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी अध्यक्ष बने हैं, वे सभी अच्छे रहे हैं और जो भी नया अध्यक्ष बनेगा, वह भी अच्छा होगा।

भाजपा नेताओं के नाम सामने आने पर कार्रवाई के संबंध में उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ मोदी जी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव