योगी–मोदी सरकार में शांति का दौर, फर्जी मतदाता हटाना ज़रूरी : स्वतन्त्र देव सिंह
कानपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश व केंद्र सरकार के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सभी के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। जिस वजह से लोगों को रोजगार का एक जरिया भी मिल गया है। एसआईआर की प्रक्रिया होना अति आवश्यक है, क्योंकि कुछ फर्जी मतदाताओं को बाहर कर वास्तविक लोगों को जोड़ा जाएगा। एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। यह बातें सोमवार को जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने कही।
एसआईआर अभियान को लेकर आज नगर विधानसभा कराचीखाना स्थित राजस्थान भवन पोलिंग स्टेशन का जायजा लेने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मन से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। फिर चाहे मतदाता किसी वर्ग या समाज का हो उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा मेरा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि जिस किसी का भी फर्जी आधार कार्ड हो उसे जांचे इसके अलावा कुछ लोग लोग ऐसे भी हैं। जिनके पास आधार कार्ड ही नहीं है। तो उनकी सहायता भी करें।
प्रदेश में बीएलओ द्वारा की जा रही आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इन घटनाओं से मैं इंकार तो नहीं करता हूं, लेकिन बहुत ही जगह ऐसी भी है जहां पर बीएलओ ने कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हुए सीमा के अंदर ही 100 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष लगातार भाजपा पर वोट कटवाने और फर्जी वोटर बढ़ाने का आरोप भी लगा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम केवल वास्तविक मतदाताओं का नाम जुड़वा रहे हैं। हम आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। जैसा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति मान सम्मान पेट भर भोजन और सरकारी योजना की जानकारी हो सके।
उन्हाेंने कहा, जिन महापुरुषों ने राष्ट्रहित के लिए कार्य किये हैं। स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान किया है। डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, डॉ भीमराव अंबेडकर का जो कांग्रेस पार्टी पहले अपमान करती थी। आज उनके पंच तीर्थ स्थल बनाने का कार्य हमारी सरकार ने ही किया है। जिसका जीता जागता उदाहरण सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इनके अलावा तीन साल में 549 रियासतों को बिना लाठी डंडे के एक किया है। यही कारण है कि हमें केंद्र और प्रदेश में लगातार जनता का सहयोग मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

