मथुरा रिफाइनरी ने 45वां रिफाइनरी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष बने सहभागी
मथुरा, 20 जनवरी(हि.स.)। मथुरा रिफाइनरी ने अपने 45वें रिफाइनरी दिवस का उत्साह और उमंग के साथ आयोजन किया, जो इसकी गौरवशाली यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव रहा। रिफाइनरी दिवस के कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ए एस साहनी पधारे। अपने इस संक्षिप्त दौरे में श्री साहनी ने नगर चौपाल, रिफाइनरी नगर में वृक्षरोपण किया और रिफाइनरी कर्मियों को रिफाइनरी दिवस की बधाई दी और सभी रिफाइनरी कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा, साथ ही भविष्य में भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया।
बाद में रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक मुकुल अग्रवाल ने की और रिफाइनरी ध्वज फहराया। इस अवसर पर अनिल कुमार, सीजीएम (एचआर), वी. सुरेश, सीजीएम (टीएस एवं एचएसई), सुधांशु कुमार, सीजीएम (एम एंड सी, ईएस एवं निरीक्षण), एच.एस. रुखियार, सीजीएम (टी), हरीश पहल, संयुक्त सचिव (आईडी), फतेह सिंह, कोषाध्यक्ष (कर्मचारी संघ), डी.एस. चहर, सचिव, आशीष दहिया, सीईसी (ओफिसर्स एसोसिएशन) तथा बड़ी संख्या में रिफाइनरी कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक मुकुल अग्रवाल ने सभी रिफाइनरी कर्मियों को सेवा में समर्पण की शपथ दिलाई। अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और साढ़े चार दशकों में मथुरा रिफाइनरी की गौरवशाली विरासत पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष इंडियन ऑयल तथा निदेशक (रिफाइनरीज) के शुभकामना संदेश क्रमशः वी. सुरेश और सुधांशु कुमार द्वारा पढ़कर सुनाए गए। वर्ष 2025 के लिए रिफाइनरी के प्रदर्शन पर प्रस्तुति इमरान अली खान, डीजीएम (टीएस) द्वारा दी गई। सभा को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने सभी रिफाइनरी कर्मियों को बधाई दी और कहा कि रिफाइनरी की सफलता इसके पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने 2025 को एक ऐतिहासिक वर्ष बताया, जिसमें नए रिकॉर्ड और मानक स्थापित किए गए, तथा भविष्य में निरंतर उत्कृष्टता का विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम में नई पहलों के वर्चुअल उद्घाटन हरिश पहल और आशीष दहिया के प्रेरक संबोधन तथा डी.सी. वर्मा, जीएम (ईएमएस, एमएस, एल एंड डी) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन भी शामिल रहा। सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह के साथ समारोह का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

