शिशुओं के प्रथम सौ दिन जीवन के सबसे अमूल्य: गौरव कुमार
प्रयागराज, 09 अप्रैल(हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार इस वर्ष पोषण पखवाड़ा के लिए एक नई थीम लेकर आई है। अभियान के तहत 8 अप्रैल से पोषण पखवाड़ा शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत करते हुए बुधवार को प्रयागराज मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि शिशुओं के प्रथम 100 दिन जीवन के अमूल्य दिन होते है।
उन्होंने कहा कि किसी भी शिशु के लिए प्रथम सौ दिन अति महत्वपूर्ण होते है और गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम सौ दिन और 2 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती है। लाभार्थी से शेड्यूल का लोकप्रियकरण, कुपोषण प्रबंधन के लिए सीएमएएम शेड्यूल का क्रियान्वयन, बच्चों के मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली का होना जरूरी है।
सीडीओ ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन किया और इस अभियान के तहत तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह के तीन बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इसके साथ ही पोषण रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला प्रोविजन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम संजिता सिंह समस्त मुख्य सेविकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

