धूप के साथ पुरवाई ने किसानों की बढाई चिंता
हमीरपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे में पिछले एक सप्ताह से खिल रही धूप से दलहनी-तिलहनी फसलों में सुधार नजर आने लगा है। धूप पाकर मटर, मसूर, चना, अरहर, सरसों, अलसी की फसल में फूल चढ़ने लगा है। इसी बीच पिछले तीन दिनों से चल रही पुरवाई ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पुरवाई से फसलों में कीट पतंग की संख्या में इजाफा होने की संभावना बनने लगी है।
करीब एक माह तक कोहरा पड़ने के बाद पिछले एक सप्ताह से खिल रही धूप ने दलहनी-तिलहनी फसलों की सेहत पर काफी सुधार किया है। बगैर बरसात के पड़ रहे कोहरे से यह फसले खराब होने की कगार पर पहुंचने लगी थी लेकिन जैसे ही धूप मिली है यह फसले पुनः लहलहाकर फूलों से अच्छादित होने लगी है। धूप से फसलों की सेहत जरूर सुघर रही हैं लेकिन तीन दिन से चल रही पुरवाई से इन पर फिर संकट मंडराने लगा है।
किसान मानसिंह, राधेश्याम सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, घसीटा कुशवाहा, कल्लू धुरिया, गुरु सिंह, सुरेश यादव, प्रदीप गुप्ता आदि ने बताया कि पुरवाई चलने से माहू के साथ सूड़ी का प्रकोप दलहनी तिलहनी फसलों में नजर आने लगा है। अगर हवा का रुख जल्द नहीं बदलता और फसलों को पछुआ हवा का साथ नहीं मिलता तो इनको बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना मजबूरी हो जाएगी। इससे फसलों की लागत बढ़ेगी। कृषि रक्षा इकाई के तकनीकी सहायक अजित कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि अगर कीट पतंगे बढ़ रहे है तो समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

