सजदे में झुका शहर, अमन-चैन की दुआओं से गूंजीं मस्जिदें

 | 
सजदे में झुका शहर, अमन-चैन की दुआओं से गूंजीं मस्जिदें


मीरजापुर, 28 मार्च (हि.स.)। रमजान के आखिरी जुमा अलविदा जुमा पर शहर इबादत के रंग में रंगा नजर आया। मस्जिदों में सफेद पोशाक में सजे नमाजियों की भीड़ उमड़ी। हर कोई अल्लाह की दरगाह में झुका और मुल्क में अमन-चैन, बरकत और भाईचारे की दुआएं मांगी। कंतित दरगाह, इमामबाड़ा, बड़ी मस्जिद, लाल डिग्गी मस्जिद समेत शहर की तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

नमाज के वक्त जब हजारों लोग एक साथ सजदे में झुके, तो मस्जिदों में एक नूरानी नजारा देखने को मिला। हर ओर सफेदी की चमक थी—सफेद कुर्ते-पायजामे, सिर पर जमी टोपी और इत्र की खुशबू ने पूरे माहौल को श्रद्धा और भक्ति से महका दिया।

गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत, फूलों की खुशबू में डूबा माहौल

नमाज के बाद जैसे ही लोग मस्जिदों से बाहर निकले, कुछ इलाकों में छतों से गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। यह नजारा देख हर कोई अल्लाह का शुक्र अदा करता नजर आया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से निगरानी

अलविदा जुमा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। ड्रोन कैमरों से निगरानी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि जिले में अलविदा जुमा की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

ईद की खरीदारी जोरों पर, बाजारों में उमड़ी भीड़

अलविदा जुमा के बाद ईद की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली। बाजारों में खरीदारी का जोश देखने लायक था। त्रिमोहानी, घंटाघर, वासलीगंज, बसनही बाजार में सेवइयां, ड्राई फ्रूट और नए कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई दुकानों पर ईद मुबारक के पोस्टर लगाए गए और ग्राहकों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई।

चांद रात का इंतजार, ईद की खुशियों में डूबेगा शहर

अब पूरा शहर चांद रात के दीदार का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मस्जिदों और घरों में ईद की तैयारियां चरम पर हैं। इमाम अबुतलहा ने कहा कि अलविदा जुमा हमें रमजान को विदा करने का मौका देता है, लेकिन हमें यह भी सिखाता है कि दुआओं, भाईचारे और नेकी का यह सिलसिला पूरे साल जारी रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा