मंदिर परिसर में लटका पाया गया युवक का शव
प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित अतरसुइया थाना क्षेत्र के तक्षक मंदिर परिसर में सोमवार को युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र में स्थित दरियाबाद निवासी आदित्य निषाद 21 वर्ष पुत्र लल्ला निषाद का यमुना नदी के किनारे स्थित तक्षक मंदिर में पिता के साथ आना जाना था। सोमवार को शाम के समय आदित्य निषाद मंदिर आया और गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। ऐसी सूचना अतरसुइया थाने में मंदिर प्रशासन ने दिया।
इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने हेतु पंचनामा कर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक के परिवार के सदस्यों ने अभी तक आत्महत्या करने के संबंध कुछ भी नहीं बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

