केंद्र सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल निराशाजनक : रामजी लाल सुमन

फिरोजाबाद, 11 जून (हि.स.)। सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने बुधवार को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतिहास पढ़ने की सलाह दी तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर देश का सौहार्द बिगड़ने और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया।
सांसद रामजीलाल सुमन बुधवार को फिरोजाबाद शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने मीडिया से बात करते
हुए कहा कि केंद्र सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल आम जनता के लिए निराशाजनक और हताशाजनक है। जनता ही असली पैमाना होती है। सरकार आंकड़ों से नहीं, जनविश्वास से चलती है। इन 11 वर्षों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ा है।
ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अब तक न लगने पर उन्होंने नाराजगी जताई। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है, इसके लिए पूरी तरह से मध्यप्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास असीमित ताकत होती है। सरकार को इस ताकत का उपयोग कर ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहेब की मूर्ति तत्काल लगवानी चाहिए। जब जयपुर हाईकोर्ट में मनु की मूर्ति लग सकती है तो फिर ग्वालियर कोर्ट में बाबा साहेब की मूर्ति क्यों नहीं लग सकती।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इतिहास पढ़ना चाहिए। देशभर में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार से ताकत मिलती नजर आ रही है। यह लोकतंत्र और सामाजिक न्याय दोनों के लिए खतरे की बात है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़