home page

समय से पहले होलिका दहन से गांव में तनाव, पुलिस ने कराई दूसरी होलिका की स्थापना

 | 
समय से पहले होलिका दहन से गांव में तनाव, पुलिस ने कराई दूसरी होलिका की स्थापना


मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के कनक सराय गांव में गुरुवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब निर्धारित समय से पहले ही होलिका दहन कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूसरी होलिका स्थापित करवाई।

गांव में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:26 बजे था, लेकिन शाम करीब 4:30 बजे ही राकेश विश्वकर्मा ने होलिका फूंक दी। यह देख गांव वालों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर शांति बनाए रखने की अपील की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार अरविंद कुमार पांडेय एवं कानूनगो संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की तत्परता और पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

भैंसा चौकी इंचार्ज की निगरानी में दोबारा लगाई गई होलिका

मामले को सुलझाने के लिए भैंसा चौकी इंचार्ज राधेश्याम को जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी निगरानी में गांव के युवाओं ने मिलकर नई होलिका की स्थापना की, जिससे गांव का माहौल शांत हुआ।

भूमि स्वामित्व को लेकर विवाद

जिस भूमि पर होलिका स्थापित की गई थी, वह हरिकेश विश्वकर्मा (निवासी कछवा बाजार) की खरीदी हुई जमीन थी। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने हरिकेश की अनुमति से वहां होलिका स्थापित की थी, लेकिन उनके बेटे राकेश विश्वकर्मा ने इसे समय से पहले क्यों जला दिया, यह समझ से परे है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा