home page

स्वाती मिश्रा के भजनों पर झूमते रहे श्रोता

 | 
स्वाती मिश्रा के भजनों पर झूमते रहे श्रोता


बाराबंकी 29 नवंबर (हि.स.)।महादेवा महोत्सव की पहली शाम सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाती मिश्रा के नाम रही।उनके गाए हुए भजनों पर दर्शक झूमते रहे और तालियां बजाते रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सीडीओ अन्ना सूदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस,आर जगत साईं व पूर्व विधायक शरद अवस्थी व आए हुए अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई तथा भजन गायिका को लोधेश्वर महादेव का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद स्वती मिश्रा द्वारा एक से एक भजन गाए गए। उन्होंने सबसे पहले ओम नमः शिवाय बोलो ओम नमः शिवाय, हर हर बोलो नमः शिवाय सुनाया तो लोग तालिया बजाने लगे उसके बाद उन्होंने भजनों की झड़ी लगा दी। सावन के महीने में भोले, राम सिया राम सिया राम जय जय राम, हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की, पता नहीं किसी मोड़ पर आकर नारायण मिल जाए, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, सुनो कृष्ण प्यारे अच्युतम केशवम, गोविंद आन बसो, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, जय राधा माधव,चल सखी वृंदावन, कौन कहता है भगवान आते नहीं,राधा रानी मुझ में बसा लिया, मेरे बांके बिहारी लाल,सहित दर्जन भजन सुनाया तो श्रोता झूम उठे। जब उन्होंने अपना सबसे हिट भजन सुनाया राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी तो लोग नाचने पर मजबूर हो गए तालिया की बौछार से पंडाल गड़गड़ा उठा। स्वाती मिश्रा के भजन कार्यक्रम में भारी भीड़ रही।

जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाती मिश्रा का गाना किया था शेयर

सोशल मीडिया पर खूब हिट हुआ था राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे)

संगीतकार एवं गायिका स्वाती मिश्रा ने उस समय सबका ध्यान आकर्षित कर लिया था जब उनके गाये हिट भजन भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर पर शेयर किया था प्रधानमंत्री ने लिखा था श्री राम लला के स्वागत में स्वाती मिश्रा का यह भक्ति भजन मंत्र मुक्त कर देने वाला है। स्वाती मिश्रा एक संगीतकार भी है जो बिहार के सारण जिले के सदर प्रखंड माला गांव की रहने वाली है। स्वाती के मां-बाप और भाई बहन छपरा में ही रहते हैं। वही स्वाती मिश्रा मुंबई में अपना करियर बना रही हैं। इसके अलावा हीरिये चंद बलिये, और तेरे वास्ते जैसे गाने भी उनके खूब लोकप्रिय में है।स्वाती मिश्रा का सपना था कि अपना वह सबसे हिट भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी अयोध्या में का जाकर जरूर सुनाये और उनका सपना पूरा हुआ। स्वाती मिश्रा के लोकप्रिय भजन राम आएंगे को अब तक यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। स्वाति मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर 334 के सब्सक्राइबर और 5 करोड़ से अधिक ज्यादा व्यूज हैं। वह अब तक कई भोजपुरी हिट गाने भी चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी