सुलतानपुर जेल में बंदी की संदिग्ध मौत
सुलतानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर कारागार में बंद अमेठी के बंदी शैलेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, जबकि परिजनों ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
रिश्ते में लगने वाले भाई आशीष सिंह ने बताया कि शैलेंद्र पिछले 10 महीनों से सुलतानपुर की जिला कारागार में बंद था। उन्हें शनिवार सुबह धम्मौर थानाध्यक्ष से शैलेंद्र की मौत की सूचना मिली। जब उन्होंने मौत के कारण के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि इसकी जानकारी जेलर ही दे पाएंगे। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि शैलेंद्र को जब वहां लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी मृत्यु जेल के अंदर ही हुई।
आशीष सिंह ने यह भी बताया कि वह खुद महीने में 2-3 बार शैलेंद्र से मिलने जाते थे। शैलेंद्र की पत्नी साेनी भी हफ्ते में दो दिन मिलने जाती थीं। शैलेंद्र को कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। पेशी पर आने पर भी शैलेंद्र हमेशा अपनी अच्छी सेहत की बात कहते थे। शैलेंद्र सिंह करीब 20 साल पुराने हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद थे। इस मामले में उन्हें अभी तक कोई सजा नहीं हुई थी और मुकदमा विचाराधीन था। उनकी अगली पेशी 19 तारीख को होनी थी। मृतक शैलेंद्र के तीन बच्चाें में संस्कार सिंह (10), काव्य सिंह (7) और अखंड सिंह (3) का रो-रोकर हाल बेहाल है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

