home page

जुमे की नमाज के बाद ईरान के समर्थन में नारेबाजी

 | 
जुमे की नमाज के बाद ईरान के समर्थन में नारेबाजी


लखनऊ, 20 जून (हि.स.)। लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा के आसिफी मस्जिद के मुख्य द्वार पर जुमे की नमाज के बाद लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर ईरान के समर्थन में नारेबाजी की। लोगों ने ईरान पर हमला करने वाले देश इजराइल और उसके समर्थक अमेरिका के विरोध में भी नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद कर रहे थे। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद अपने हाथों में भी तख्ती लेकर ईरान के समर्थन में खड़े दिखायी दिए। इस दौरान मौलाना जव्वाद ने कहा कि अगर हमारे सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई का एक बाल भी बांका हुआ तो हम खामोश नहीं बैठेंगे।

ईरान के समर्थन में मौलाना ने कहा कि ईरान दुश्मन देश नहीं है, भारत के लिए ईरान शांति चाहने वाला मुल्क है। भारत को असल खतरा पाकिस्तान से है, जिसके पास एटॉमिक पावर भी है। भारत के विरूद्ध पाकिस्तान ने सदैव चालें चली हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईरान पर इजराइल के हमले में अमेरिका भी भागीदार है। हम अमेरिका को भारत की सरज़मीं पर घुसने नहीं देंगे, उसके विरूद्ध देश भर में विरोध करेगें। अमेरिका और इजराइल दोनों देश मिलकर ईरान के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा रच रहे हैं। दोनों एक साथ हमले के लिए माहौल बना रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र