home page

गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में शामिल विद्यार्थियों ने किया जनभवन में रिहर्सल

 | 
गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में शामिल विद्यार्थियों ने किया जनभवन में रिहर्सल


लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को जनभवन परिसर में गणतंत्र दिवस 2026 की परेड का हिस्सा बनने जा रहे माध्यमिक विद्यालय, जनभवन एवं नेशनल इंटर कॉलेज, लखनऊ के विद्यार्थियों के फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’, ‘सारे जहां से अच्छा’ तथा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन पर अत्यंत जोशीली एवं अनुशासित प्रस्तुति दी। बच्चों का बैंड प्रदर्शन, उनकी सटीक कदमताल, लयबद्धता एवं उत्साह दर्शनीय एवं सराहनीय रहा।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित विधासभा अध्यक्ष दिल्ली, बृजेन्द्र गुप्ता ने भी विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण एवं प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा