home page

छात्रों व शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता व निवेश के प्रति होना चाहिए जागरूक : श्रुति शर्मा

 | 
छात्रों व शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता व निवेश के प्रति होना चाहिए जागरूक : श्रुति शर्मा


कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन संचालित,लखीमपुर खीरी स्थित कृषि महाविद्यालय में क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य वक्ता प्रभारी नियामक विभाग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज श्रुति शर्मा (एनएसई ) उत्तर प्रदेश व कृषि महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। यह जानकारी शनिवार को सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने दी।

सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि मुख्य वक्ता श्रुति शर्मा ने छात्रों व शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता व निवेश के प्रति जागरूक किया साथ ही वित्तीय बाजारों के बारे में ज्ञानवर्धन किया। सीएस श्रुति शर्मा एक कंपनी सेक्रेटरी हैं और उन्हें प्रतिभूति बाजार में 11 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिससे प्रतिभागियों को नियामकीय एवं व्यावहारिक निवेश दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वित्तीय बाजारों की बेहतर समझ, जिम्मेदार निवेश व्यवहार तथा निवेशक संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था।

सत्र के दौरान निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साइबर धोखाधड़ी से बचाव एवं निवेशक संरक्षण तंत्र, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन एवं निवेश योजना,वित्तीय बाजारों की संरचना एवं नियामकीय अनुपालन की मूल बातें,निवेश से जुड़े जोखिमों की निवेशको को आधारभूत समझ, यह पहल एनएसई के वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक संरक्षण को बढ़ावा देने के सतत प्रयासों के अनुरूप है साथ ही उत्तर प्रदेश में एक जागरूक एवं निवेश-तैयार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अधिष्ठाता डा अनिल कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संवोधन में छात्रों को पैसे की बचत करने के लिए प्रेरित किया तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ तत्पश्चात डा आनंद कुमार पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा अरूण कुमार ने किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त गेस्ट फैकल्टी डॉ संदीपकुमार, डॉ अनूप कुमार, डॉ विश्व दीपक चतुर्वेदी ,डॉ रणधीर कुमार यादव ,डॉ सतेन्द्र कुमार तथा सभी छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद