home page

उत्तर प्रदेश के ग्राम सचिवालय अन्य राज्यों के लिए बने रोल मॉडल : ओपी राजभर

 | 
उत्तर प्रदेश के ग्राम सचिवालय अन्य राज्यों के लिए बने रोल मॉडल : ओपी राजभर


मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश (ओपी) राजभर ने रविवार देर शाम चुनार के गोविंदपुर गांव का दौरा किया और वहां स्थित ग्राम सचिवालय की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव की सरकार यदि मजबूत होगी, तभी प्रदेश और देश की सरकार मजबूत बन सकती है।

उन्होंने बगहीं स्थित ग्राम सचिवालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सचिवालय एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा है, जिससे अन्य गांवों को भी प्रेरणा लेकर पुस्तकालय, ई-सेवाएं और पंचायत संचालन में सुधार की दिशा में काम करना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीणों को ब्लॉक, तहसील और जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब गांव में ही पंचायत सहायक की तैनाती से 245 सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन ग्राम सचिवालय से ही भरे जा सकते हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी, पेंशन जैसे जरूरी दस्तावेज भी अब यहीं से प्राप्त हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का ग्राम सचिवालय मॉडल अब देशभर में सराहा जा रहा है और अन्य राज्य इसे अपनाने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। सप्ताह में एक दिन अधिकारी के बैठने की व्यवस्था ने भी ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।

राज्य में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 95 फीसदी घरों में शौचालय बनाए जा चुके हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेशु पटेल एवं अनुराग पटेल ने मंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर गोविंदपुर गांव स्थित सुभासपा के जिला प्रमुख महासचिव राहुल राजभर के घर पहुंचे और पार्टी संगठन से जुड़ी चर्चा की।

इस दौरान डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास, सुभासपा के पूर्वांचल संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, हर्षदेव सिंह, प्रकाशवीर सिंह, डॉ. श्रवण सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, बगाली सिंह और एडीओ पंचायत हरिशंकर पांडेय भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा