home page

स्मार्ट मीटर लड़खड़ाया, दिवाली पर 30 गुना विद्युत बिल निकलकर आया

 | 
स्मार्ट मीटर लड़खड़ाया, दिवाली पर 30 गुना विद्युत बिल निकलकर आया


मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एमडीए की कालोनियों में एक माह पूर्व लगे स्मार्ट मीटर में दो व तीन किलोवाट के कनेक्शन पर एक माह के यूनिट 4500 आए हैं। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं के बिजली के बिल इस बार 30 गुना अधिक लगभग 29 से 30 हजार तक के आए हैं। दीपावली से तीन दिन पहले इतनी बड़ी राशि का बिल आने से उपभोक्ता हैरत में पड़ गए। अब इनमें संशोधन के लिए उपभोक्ता विद्युत निगम के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि वर्तमान में 10 हजार से भी कम शहर में दो लाख उपभोक्ताओं के यहां नए प्रीपेड मीटर लगे हैं। शुरुआत में विलिंग को लेकर समस्या आ रही है, इसे सुधारा जा रहा है।

मुरादाबाद रामगंगा विहार कॉलोनी, आशियाना, एकता विहार, मानसरोवर आदि कॉलोनियों में विद्युत के स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। नए मीटर के 30 गुने बिजली बिल की सर्वाधिक षिकायतें रामगंगा बिहार बिजली घर पर अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं। जबकि उपभोक्ताओं का कहना हैं कि हमारे पुराने सभी बिल ससमय जमा हुए हैं, हम पर कुछ भी बकाया नहीं था।

रामगंगा विहार में ईडब्ल्यूएस ट्रिपल स्टोरी की निवासी रविकांत ने बताया कि उनके घर तीन किलोवाट बिजली कनेक्शन है। बीते माह सितम्बर में उनके घर प्रीपेड मीटर लगा है। साेमवार को नए मीटर का जो बिल मिला, उसमें 4500 यूनिट दिखाए गए हैं। इसका बिल 29355 रुपये आया है। दिवाली से तुंरत पहले इतना बिल आने से परिवार वाले परेशान हो गए। उन्होंने बिजलीघर जाकर जेई से शिकायत की तो उन्होंने बिल संशोधित कराया। जिसके बाद 938 रूपये का बिल जमा हुआ।

रामगंगा विहार फेस प्रथम निवासी पीयूष जायसवाल ने बताया कि उनका दो किलोवाट का विद्युत कनेक्शन है। उनके घर भी सितम्बर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है। रविवार को उन्होंने बिजली का बिल देखा तो हैरत में पड़ गए। एक माह में 4500 यूनिट का बिल बना है। इसकी राशि 29355 रुपये बताई गई है। उन्होंने फौरन बिजलीपर के जेई से सम्पर्क किया और गलत बिल की सूचना दी। बिजलीघर से बिल संशोधन का आश्वासन मिला था और सोमवार को बिल सही होकर 1230 रूपये का मैसेज आया।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में 10 हजार से भी कम शहर में दो लाख उपभोक्ताओं के यहां मनार प्रीपेड मीटर लगे हैं। शुरुआत में विलिंग को लेकर समस्या आ रही है। इसे सुधारा जा रहा है, भविष्य में इस तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल