सीएसए में मशरूम उत्पादन तकनीकी की खेती पर छह दिवसीय प्रशिक्षण, कृषक होंगे लाभान्वित



कानपुर 04 जुलाई (हि. स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र पादप रोग विज्ञान विभाग के अंतर्गत छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सात जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार काे सीएसए विश्वविद्यालय के मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने दी।
मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति (कृषक, छात्र एवं शहरी लोग) जो मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं तो यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। डॉ. विश्वास ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न प्रकार के प्रयोग (प्रैक्टिकल) भी कराए जाएंगे।
डॉ. विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए 1000 रूपये पंजीकरण शुल्क के साथ अपनी आईडी (आधार की कॉपी) एवं एक स्वयं की पास पोर्ट साइज फोटो देनी होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगर कोई किसान बाहर से आता है तो उसे रुकने की व्यवस्था होगी। लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को स्वयं खर्चा वहन करना होगा।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मशरूम पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कोई भी युवक/युवतियां अधिक जानकारी के लिए 9369060041 एवं 9369060041 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग डॉ. नौशाद खान को मिला कुल सचिव का अतिरिक्त प्रभार
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डॉक्टर नौशाद खान निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग के पद के साथ-साथ कुलसचिव के कार्यों का निर्वहन भी करेंगे।
आपको बताते चलें कि कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने डॉक्टर खान को पूर्व कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय के सेवानिवृत्ति के पश्चात अग्रिम आदेशों तक कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद