home page

अवैध खनन की सूचना पर पहुंंचे एसडीएम के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर

 | 
अवैध खनन की सूचना पर पहुंंचे एसडीएम के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर
अवैध खनन की सूचना पर पहुंंचे एसडीएम के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर


बिजनौर, 09 जून ( हि .स.)। नजीबाबाद के गांव मथुरापुरमोर क्षेत्र में दो पॉइंट पर रेत-बजरी का खनन चल रहा है। प्रशासन को शनिवार की रात अवैध खनन की सूचना मिली। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह राजस्व टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसडीएम की गाड़ी ने क्षेत्र से गुजर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान डंपर ने भागते हुए एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम और स्टाफ बाल-बाल बच गए।

एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने डंपर की टक्कर होने से इनकार किया। एसडीएम का कहना है कि खनन क्षेत्र जाते समय नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर अचानक अज्ञात वाहन गाड़ी को टक्कर मारा है । उस समय वे मोबाइल पर क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि से बात कर रहे थे। प्रशासन ने खनन क्षेत्र पहुंचकर एक डंपर और ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया है। रविवार को राजस्व विभाग की टीम अवैध खनन प्रकरण में खनन क्षेत्र की जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/सियाराम